PAN Card Apply करना बेहद जरूरी है क्योंकि पैन कार्ड विभिन्न वित्तीय उद्देश्यों के लिए अनिवार्य है, जैसे बैंक खाता खोलना, डेबिट/क्रेडिट कार्ड जारी करना, आयकर रिफंड प्राप्त करना आदि। पैन कार्ड में किसी व्यक्ति या कंपनी को आवंटित दस अंकों का अद्वितीय अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है।
यदि आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है और पैन कार्ड की स्थिति को जानने चाहते है | तो इस लेख हम आप को आसानी से अपने पैन कार्ड का आवेदन कैसे करते है इसके बारे मे बिस्तार से बताएंगे
PAN Card Apply Overview
पोस्ट का नाम | PAN Card Apply |
पोर्टल | NSDL, UTIITSL Portal |
राज्य | All state |
लाभार्थी | भारत के नागरिक के लिए |
उपलब्ध सेवाएं | PAN Card Apply, PAN Card Download, PAN Update , PAN Correction/Change, Track Status आदि |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pan.utiitsl.com/ |
PAN card Apply Eligibility Criteria
ई-पैन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है –
- आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपको एक व्यक्तिगत करदाता होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- आपके आधार कार्ड का विवरण अद्यतन होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
PAN Card Apply Required Documents
पैन कार्ड आवेदन करने के लिए आवेदक के पास पहचान पत्र , पता प्रमाण पत्र और जन्मतिथि सत्यापन के लिए दस्तावेजों का होना ही चाहिए । नीचे निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों का सारांश दिया गया है:-
- पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
- पते का प्रमाण: उपयोगिता बिल, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, आदि।
- जन्म तिथि प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आदि।
PAN Card Online Apply NSDL Portal
यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको निमलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –
- आधिकारिक पोर्टल तक पहुंचें: नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
-
आवेदन प्रकार चुनें:
इसके बाद होम पेज पर आपको आवेदन का प्रकार चुनना होगा जो नीचे निम्न
है –
- नया पैन - भारतीय नागरिक (फॉर्म 49ए):यदि आप भारतीय नागरिक हैं और पहली बार नए पैन के लिए आवेदन कर रहे हैं।
- नया पैन - विदेशी नागरिक (फॉर्म 49AA): यदि आप एक विदेशी नागरिक हैं, तो नए पैन के लिए आवेदन कर रहे हैं।
- नया पैन या मौजूदा पैन डेटा में बदलाव / अपडेटयदि आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है और आपको इसमें बदलाव करने या पुनर्मुद्रण का अनुरोध करने की आवश्यकता है।
- अपनी श्रेणी चुनें: फिर इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी को चुनना होगा जैसे की व्यक्तिगत जानकारी , ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि ।
- फिर इसके बाद आपको पैन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे की अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देंना है जिसके बाद आपको अगले तरीके के बारे में एक मैसेज मिलेगा।
- टोकन नंबर नोट करें: आपको एक टोकन नंबर के साथ एक पावती प्राप्त होगी।
- फिर इसके बाद आप को ”Continue with the PAN Application Form” बटन पर क्लिक कर लेना है ।
- फिर इसके बाद आप को एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहाँ पर आपको अपना डिजिटल e-KYC जमा करना होगा
- इसके बाद आप बताएं कि आपको फिज़िकल पैन कार्ड चहिये या नहीं।
- फिर इसके बाद आपको अपने आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करना होगा
- फिर आपके सामने एक फ़ॉर्म खुल कर आ जाएगा आपको उस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी को स्टेप बाय स्टेप भरना होगा
- फिर इसके बाद फॉर्म मे अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी दर्ज करना होगा
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को भी जमा कर देंना है ।
- फिर इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन सबमिट करना होगा । यदि फ़ॉर्म मे कोई गलती हो तो सुधार करने के लिए आपको अपना पूरा फॉर्म चैक करना होगा।यदि आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो “Proceed” बटन पर क्लिक कर देना है
- आवेदन शुल्क का भुगतान: फिर इसके बाद आपको “payment” सेक्शन पर भेज दिया जाएगा जहां पर आपको भुगतान या तो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम पेमेंट्स करना होगा
- भुगतान करने के बाद, पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी, फिर आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करके “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको “Continue with e-KYC” के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का प्रमाणीकरण कर लेना है ।
- फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके Continue with e-Sign के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा ।
- फिर उसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके पुनः ओटीपी के द्वरा सत्यापित कर लेना है ।
- फिर इसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त हो जाएगी , यह पीडीएफ फाइल में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी, जन्मतिथि का फॉरमेट DDMMYYYY होगा।




PAN Card Online Apply UTIITSL Portal
UTIITSL पोर्टल आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड जारी करने की सुविधा के लिए अधिकृत मंच है। UTIITSL के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया काफी हद तक एनएसडीएल के समान है।
- चरण 1: यूटीआईआईटीएसएल वेबसाइट पर जाएं:UTIITSL के द्वारा पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट. https://www.pan.utiitsl.com/ पर जाना होगा
- चरण 2: "नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करें" बिकल्प पर क्लिक करें:इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको उपयुक्त फॉर्म (भारतीय नागरिकों के लिए 49A या विदेशी नागरिकों के लिए 49AA) का चयन करें ।
- चरण 3: आवेदन पत्र भरें:उस फ़ॉर्म मे आपको अपने सभी आवश्यक विवरण सही-सही दर्ज करें।
- चरण 4: भुगतान करें:उपलब्ध भुगतान विकल्पों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- चरण 5: पावती संख्या नोट करें:इसके बाद आपको 15 अंकों की पावती संख्या के साथ एक पावती पर्ची प्राप्त होगी। इस नंबर को सुरक्षित रख लेना है
- चरण 6: दस्तावेज़ जमा करें (15 दिनों के भीतर):इसके बाद आपको सभी दस्तावेज़ का प्रिन्ट निकाल कर यूटीआईआईटीएसएल कार्यालय को भेजें या अपने आवेदन पर ई-हस्ताक्षर करने के लिए आधार ओटीपी प्रमाणीकरण का उपयोग करें।


नोट:- एक बार आवेदन संसाधित हो जाने के बाद, आपका पैन कार्ड 15-20 कार्य दिवसों के भीतर दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा। त्वरित पहुंच के लिए ई-पैन आपके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजा जाएगा।
Helpline
यदि आपको अपने पैन कार्ड के संबंध में कोई भी प्रश्न या समस्या आती है, तो आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Service | Contact Numbers | Timings | |
---|---|---|---|
UTIITSL Helpline | +91 33 40802999, 033 40802999 | 9:00 AM to 8:00 PM (Open all days) | utiitsl.gsd@utiitsl.com |
NSDL Helpline | (020) 272 18080 | N/A | N/A |